नैनीताल । मंगलवार को घोषित सी बी एस ई, हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम में मोहन लाल साह बाल विद्या की छात्रा माही बिष्ट ने 95.2फीसदी अंक हासिल कर विद्यालय टॉप किया । जबकि 94.8 फीसदी अंकों के साथ अक्षरा शुक्ला दूसरे व 93.8 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रज्ञा चौधरी तीसरे स्थान पर रही ।
विद्यालय के प्रबंधक विनय साह व प्रधानाचार्या ने छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुते उन्हें बधाई दी है ।