नैनीताल । पंजाबी महासभा नैनीताल की यहां हुई बैठक में विगत वर्षों की भाति इस व॔ष भी लोहड़ी का त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया है ।
यह त्यौहार पंजाब में गेहूँ की फसलों की कटाई, परिवार में शादी,एव परिवार में बच्चे के जन्म इत्यादि विभिन्न तरह की खुशियों में मनाया जाता है जो की शाम के समय लकड़ी जलाकर गोल घेरे में परिक्रमा करते हुए उसमें मूगफली, रेबडी इत्यादि डालते हुए अग्नि की परिक्रमा करते रहते हैं । यह पर्व पूरे भारत वर्ष में हर वर्ष मनाया जाता है ।
पंजाबी महासभा के जनसंपर्क अधिकारी राजीव गुप्ता ने बताया कि 13 जनवरी की सा॑य 5:30 बजे मल्लीताल खडी़ बाजार में लोहड़ी मनाई जाएगी ।
बैठक में विक्रम स्याल, प्रेम कुमार शर्मा, सतीश गुप्ता, सुमित खन्ना, राजीव गुप्ता ने अपने- अपने विचार रखे ।