नैनीताल । भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और लक्ष्य जीत से हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता ने स्वयंसेवियों को संबोधित किया और उन्हें समाज सेवा के लिए प्रेरित किया । इसी क्रम में स्वयंसेवी दीपेश ,सुनैना और विनीता ने स्वयंसेवियों को विस्तार से एनएसएस के बारे में बताया। इस अवसर पर कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया और स्वयंसेवियों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
भाषण प्रतियोगिता में काव्य जोशी प्रथम, रेनू द्वितीय व शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में हर्षिता बोरा प्रथम, कविता भट्ट द्वितीय और हिमांशु तृतीय स्थान पर रहे।स्लोगन प्रतियोगिता में काजल बोरा प्रथम ,योगिता फर्त्याल द्वितीय ,तनुज बोरा तृतीय और ज्योति आगरी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया ।
कविता लेखन में अभिषेक प्रथम, हर्षित नैनवाल द्वितीय ,करण गैड़ा तृतीय रहे। निबंध लेखन में काव्य जोशी प्रथम ,ममता भंडारी द्वितीय और सुनैना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सुमित- सौरभ की टीम प्रथम, अंजलि- हिमानी द्वितीय और राघवेंद्र -अजय तृतीय स्थान पर रहे ।
स्वयंसेवी करन गैङा और सौरव ने स्वरचित कविता का काव्य पाठ किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक महेश,मुक्ता शाह, दिव्या आदि ने स्वयंसेवियों को संबोधित किया। श्रमदान के अंतर्गत स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर और हाईकोर्ट परिसर में साफ सफाई की। स्वयंसेवकों ने एक जन जागरूकता रैली निकाल कर जनमानस को स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रेरित किया और और स्वयं स्वच्छता शपथ ली। स्वयंसेवियों ने टांकी क्षेत्र में वृक्षारोपण किया । स्वयंसेवको द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” और “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवी दीपेश और विनीता ने किया । कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी बिष्ट द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता, उप प्रधानाचार्य प्रवीण सती,पूर्व कार्यक्रम अधिकारी रेनू बिष्ट, भावना शाह, आलोक साह,आलोक भट्ट, निशा, नीलम जोशी, चंद्र प्रकाश, महेश, रोहित वर्मा दिव्या ,हिमांशु आदि सभी शिक्षकों व कर्माचारियों ने सहयोग किया ।संकल्प गीत के साथ एक दिवसीय शिविर का समापन किया गया।