नैनीताल । आज दिनांक 06-08-2022 को श्री पंकज भटट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा निम्न निरीक्षक ना0पु0/ उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानान्तरण उनके नामों के सम्मुख अंकित स्थानों पर किये गये हैं।
1- श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली से प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुआं।
2- श्री संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुआं से प्रभारी साईबर/ ए0डी0टी0एफ
3- श्री उमेश कुमार मलिक प्रभारी साईबर/ए0डी0टी0एफ से प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली।
4- उ0नि0 श्री विजय कुमार थाना बनभूलपुरा से साईबर सेल
5- उ0नि0 श्री जोगा सिंह साईबर सैल से प्रभारी चौकी छोई
(थाना रामनगर)
6- उ0नि0 श्री महेन्द्र राज सिंह पुलिस लाईन से थाना काठगोदाम।
इन इंस्पेक्टरों से तत्काल नवीन तैनाती स्थानों में ज्वाइनिंग देने को कहा गया है ।