नैनीताल। वरिष्ठ पत्रकार एवं कुमाऊँ विश्वविद्यालय के प्रो.गिरीश रंजन तिवारी के बड़े भाई मनोज तिवारी उम्र (74) वर्ष का मंगलवार को हल्द्वानी में निधन हो गया। मनोज तिवारी पूर्व में नगर पालिका के सभासद रह चुके है और नैनीताल के स्टोनले कंपाउंड क्षेत्र में स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल का संचालन करते थे।
उनका अंतिम संस्कार आज रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर किया गया।
मनोज तिवारी के निधन से पत्रकारिता और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति व प्रोफेसर समेत क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और शुभचिंतकों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना प्रदान की है ।