नैनीताल । नैनीताल बी डी पांडे अस्पताल में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ0 एम एस दुग्ताल के ओ पी डी कक्ष में निशुल्क सेवा करने वाले नन्दू भाई को एक मारुति वैन ने टक्कर मार दी । इस टक्कर में नन्दू भाई बाल बाल बचे ।
बताया गया कि गुरुवार की पूर्वान्ह में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी नैनीताल क्लब आने वाले थे । उससे कुछ समय पहले क्लब चौराहे के पास नन्दू भाई रोड क्रॉस कर रहे थे । तभी पीछे से आ रही वैन ने उन्हें टक्कर मार दी । जिस समय यह टक्कर लगी उस समय पुलिस के जवान भी मौके पर मौजूद थे । किंतु मुख्यमंत्री की फ़लीट व अन्य अधिकारियों के क्लब आने की हड़बड़ी में पुलिस ने वैन को वहां से हटवा दिया और नन्दू भाई वैन चालक से कुछ कह भी नहीं पाए ।