नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय में आज कार्यपरिषद, शैक्षणिक परिषद तथा सीनेट की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० दीवान एस० रावत ने की।
बैठक में कुलपति प्रो० रावत ने सदस्यों को अवगत कराया कि भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू विश्व विद्यालय के दीक्षान्त समारोह में आ रही हैं। यह विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार है जब देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन राष्ट्रपति के आगमन से कुमाऊँ विश्वविद्यालय की गरिमा में अभिवृद्धि होगी ।
कुलपति ने इस अवसर को विश्वविद्यालय परिवार के लिए गौरव और गर्व का ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि सम्पूर्ण विश्वविद्यालय परिवार इस ऐतिहासिक आगमन की तैयारियों में पूरे उत्साह, समर्पण और अनुशासन के साथ जुटा है।
उन्होंने परिसर की सौंदर्यवृद्धि, विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं अनुसंधान उपलब्धियों के प्रस्तुतीकरण, तथा विभिन्न स्वागत आयोजनों की रूपरेखा पर भी विस्तार से चर्चा की।
बैठक में कुलसचिव, वित्त अधिकारी, विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता, प्राचार्यगण एवं परिषद सदस्यों ने भाग लिया।
सभी ने विश्वविद्यालय की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया तथा आगामी आगमन के सफल आयोजन हेतु अपनी सक्रिय सहभागिता का आश्वासन दिया।
 
 


