नैनीताल । रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा सोमवार को नैनीताल के निकटवर्ती गांव के 4 दिव्यांगजनो का पंजीकरण कर उन्हें इन्द्रशील जैन ट्रस्ट के माध्यम से उपकरण दिलाने हेतु रोटरी की एंबुलेंस वाहन में गाजियाबाद रवाना किया ।
इन सभी दिव्यांगजनो को गाजियाबाद के अस्पताल से कृतिम अंग दिलाने के लिए उनका सही नाप रोटरी क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र लांबा की उपस्थिति में लिया जाएगा और निशुल्क कृतिम अंग प्रदान किए जाएंगे ।
रोटरी की ओर से आज सुबह रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 के असिस्टेंट गवर्नर रो . विक्रम स्याल और रो .जितेंद्र शाह उपस्थिति में इन चार जरूरतमंत दिव्यांग जनों को गाजियाबाद के लिए रवाना किया गया ।