नैनीताल । मल्लीताल मेट्रोपोल परिसर शत्रु सम्पत्ति में हुए अतिक्रमण को ध्वस्त करने के बाद रविवार को जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई 10 जे सी बी मशीनें इस क्षेत्र को समतल करने में जुटी रही और शायं तक काफी हिस्सा समतल कर दिया गया था । प्रशासन द्वारा कब्जे में लिए गए इस परिसर में रेलिंग भी लगाई जा रही है ।
इस बीच शांति व सुरक्षा के लिये यहाँ पहुंची पी ए सी लौट चुकी है । हालांकि काफी संख्या में पुलिस कर्मी अब भी यहां मौजूद हैं । रविवार को भी पूरे दिन अफसरों की फौज मौके पर मौजूद रही । लेकिन आज किसी बाहरी व्यक्ति को इस इलाके में जाने की अनुमति नहीं दी गई ।
मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि आज पूरे क्षेत्र को समतल करने का काम जारी रहा और कुछ काम सोमवार को भी होगा। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण ध्वस्त करने में निकले निष्प्रयोज्य सामग्री को नगर पालिका से नीलाम करने को कहा गया है ।इधर आज मौके पर पुलिस फोर्स, अधिकारियों व मजदूरों के अलावा अन्य लोग मौजूद नहीं थे ।
शाम को अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह क्षेत्र से धारा 144 हटा दी जाएगी साथ ही मस्जिद चौराहे से हाईकोर्ट की तरफ जाने वाले मार्ग में यातायात सुचारू कर दिया जाएगा ।
इधर मेट्रोपोल परिसर में अतिक्रमण ध्वस्त करने में एक साथ 10 जे सी बी मशीनों को लगाए जाने से मेट्रोपोल से हाईकोर्ट को जाने वाली सड़क में दरार पड़ गई है । जिससे इस सड़क के टूटने की आशंका बनी है । इधर अतिक्रमण तोड़ने के बाद वहां जमा मलवे के भारी बारिश के दौरान बहकर नाले में जाने की आशंका जताई जा रही है । जिसे रोके जाने की व्यवस्था करनी होगी । अन्यथा यह मलवा बहकर नैनी झील में चला जायेगा ।