नैनीताल । भवाली की जीवन वर्षा कला संगम समिति द्वारा उत्तराखंड लोक पर्व भिटोली का आयोजन किया गया। जिसमें समाज में सौहार्द और स्नेह की भावना से स्थानीय महिलाओं को भिटोली दी गई। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में नैनीताल की विधायक सरिता आर्या व कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत रहे । मालूम हो कि देवभूमि उत्तराखंड को, लोक संस्कृति तथा लोक पर्वो के लिए जाना जाता है। उत्तराखंड में कई महत्वपूर्ण पर्व मनाये जाते है, जैसे बसंत पंचमी, फुलदेई, घुघुतिया, मकर संक्रांति, तथा इनमे से एक और लोक संस्कृति में आधारित, पवित्र त्यौहार भिटोली के रूप में मनाया जाता है। यह त्यौहार, चैत के पूरे महीने में मनाया जाता हैं। खासकर यह पर्व कुमाऊँ तथा गढ़वाल में मनाया जाता हैं। इस महीने विवाहित लड़की को भिटोली देने उसका भाई या माता- पिता जाते हैं। चैत के महीने में बेटी को भिटोली का बेसब्री से इंतजार रहता हैं। कार्यक्रम की संयोजक समिति अध्यक्ष वर्षा और समिति सचिव प्रगति जैन रहे । कार्यक्रम में भावना मेहरा,ज्योति शाह, भगवती सुयाल, नीमा बिष्ट, खष्टी बिष्ट, मीना बिष्ट, रति बंसल, गीता पाठक, बीना भगत, मिताक्षी व अन्य सदस्य मौजूद रहे