नैनीताल । जिलाधिकारी  के निर्देशों के क्रम में रविवार को आपदा राहत व बचाव कार्यों की तैयारियों को सुनिश्चित किये जाने के दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग के नोडल अधिकारियों एवं विभाग द्वारा  विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर तैनात की गई जे०सी०बी० मशीनों का सत्यापन एवं मॉक ड्रिल हेतु दूरभाष के माध्यम से अधिकारियों एवं अभियंताओं तथा जे०सी०बी० ऑपरेटरों से जिला आपात कालीन परिचालन केन्द्र, नैनीताल द्वारा तैनाती की स्थिति का औचक रूप से दूरभाष के माध्यम से आपदा से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान कुछ जे सी बी चालकों से सम्पर्क नहीं हुआ ।
       इस दौरान बताया गया कि  खुर्पाताल / मंगोली में पूर्व में तैनात जे०सी०बी० के स्थान पर आज नई जे.सी.बी. तैनात की गई है, चालक के नाम / नम्बर से सम्पर्क कर अद्यतन किया गया है। मुरकुड़िया में तैनात जे०सी०बी० चालक से सम्पर्क नहीं हुआ। अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता, प्रांतीय खण्ड द्वारा बताया गया कि उक्त जे0सी0बी0 वर्तमान में मलबे का निस्तारण का कार्य कर रही है तथा वे स्वयं उसी क्षेत्र में हैं। निर्माण खण्ड, नैनीताल- खण्ड के अन्तर्गत समस्त जे०सी०बी० चालकों से सम्पर्क किया गया। रामगढ़ में तैनात विभागीय जे०सी०बी० चालक  बबलू का नम्बर स्विच ऑफ था तथा विभागीय अवर अभियंता, श्री
चमोली का भी मोबाईल नम्बर स्विच ऑफ था. जिस कारण से सम्पर्क नहीं हो सका। इस तथ्य से सम्बन्धित अधिशासी अभियंता को भी सूचित किया गया। अस्थाई खण्ड, भवाली- (01 विभागीय, 03 निजी) पतलोट, सलड़ी, पदमपुरी, भवाली (भीमताल) पर तैनात जे०सी०बी० चालकों से सम्पर्क हुआ। करायल में तैनात जे०सी०बी० चालक से सम्पर्क नहीं हुआ। अधिशासी अभियंता, अस्थाई खण्ड, लोनिवि, भवाली द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में प्रेषित किये गये जे.सी.बी. के विवरण में दरों का निर्धारण न होने के कारण कतिपय स्थानों पर नई मशीनें तैनात की जानी हैं। उनके द्वारा 28 जून को कुल 07 निजी जे०सी०बी० मशीनों के अद्यतन विवरण उपलब्ध कराया जाएगा।  निर्माण खण्ड, रामनगर- समस्त स्थानों पर तैनात जे०सी०बी० ऑपरेटर से सम्पर्क किया गया तथा उनके द्वारा निर्धारित स्टेशन पर तैनात होना बताया गया। राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, हल्द्वानी- समस्त स्थानों पर तैनात जे०सी०बी० ऑपरेटर से सम्पर्क किया गया तथा उनके द्वारा निर्धारित स्टेशन पर तैनात होना बताया गया। उक्त के अतिरिक्त राष्ट्रीय मार्ग संख्या–109 पर
काकड़ीघाट से क्वारब हेतु सम्बन्धित फर्म की जे०सी०बी० / पोकलेन (आवश्यकता अनुसार) द्वारा मार्ग सुचारू करना बताया गया। इस हेतु  अंकित बिष्ट एवं आशु के दूरभाष नम्बर पृथक से संकलित किये गये हैं। पी०एम०जी०एस०वाई० ज्योलीकोट के समस्त स्थानों पर तैनात जे0सी0बी0 ऑपरेटर से सम्पर्क किया गया तथा उनके द्वारा निर्धारित स्टेशन पर तैनात होना बताया गया। पी०एम०जी०एस०वाई० काठगोदाम के समस्त स्थानों पर तैनात जे०सी०बी० ऑपरेटर से सम्पर्क किया गया तथा उनके द्वारा निर्धारित स्टेशन पर तैनात होना बताया गया। पी०एम०जी०एस०वाई० हल्द्वानी- समस्त स्थानों पर तैनात जे०सी०बी० ऑपरेटर से सम्पर्क किया गया तथा उनके द्वारा निर्धारित स्टेशन पर तैनात होना बताया गया।
       इस दौरान अधिकारियों से सम्पर्क करते हुए वर्तमान में उनके मोबाईल फोनों के घण्टे संचालित रहने एवं त्वरित राहत उपयों के दृष्टिगत जे०सी०बी० ऑपरेटरों से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क करते हुए मॉक अभ्यास किया गया। मॉक अभ्यास के दौरान कतिपय अभियंताओं एवं जे०सी०बी० ऑपरेटरों के मोबाईल फोन नेटवर्क में न होने, लम्बे समय तक व्यस्थ रहने, स्विच ऑफ होने, त्रुटिपूर्ण नम्बर उपलब्ध कराए जाने अथवा 1-2 बार कॉल के उपरान्त फोन रिसीव न करने सम्बन्धी समस्याओं का सामना करना पड़ा।  संबंधित आपदा से जुड़े संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आपदा सम्बन्धी भिन्न-भिन्न परिस्थितियों के अनुरूप इस प्रकार की मॉक ड्रिल औचक रूप से आगे भी करे तथा अधिकारियों/ अभियंताओं की सजगता एवं अन्य राहत व बचाव हेतु तैनात संसाधनों के प्रतिक्रियात्मक समय को रिकार्ड करते हुए समीक्षा की समीक्षा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page