नैनीताल । शुक्रवार को घोषित सी बी एस ई की बोर्ड परीक्षा में मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की अदिति जोशी विज्ञान वर्ग में 96 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय की टॉपर रही । दूसरे नम्बर में 95.20 फीसदी अंकों के साथ कृतिका पौराणिक,तीसरे नम्बर में आयुषी भारद्वाज (कॉमर्स विषय में 94.40 ) रही । विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रबंधक विनय साह,प्रधानाचार्य अनुपमा साह ने खुशी व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।
देखें टॉपर बच्चों के नाम फोटोग्राफ सहित ।