नैनीताल ।  नैनीताल के प्रतिष्ठित मोहन लाल साह बालिका
इंटर कालेज  का  वार्षिकोत्सव  धूमधाम
से मनाया गया। इस मौके पर
मुख्य अतिथि नैनीताल विधान सभा की विधायक सरिता आर्या ने छात्राओं का
आह्वान किया कि वह पढ़ाई के साथ ही रचनात्मक कार्यक्रमों में अपनी अहम
भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में केवल किताबी
ज्ञान ही जरुरी नहीं है अपितु छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाएं उत्तीर्ण
करने के लिए हर क्षेत्र की गहन जानकारी होनी बहुत जरूरी है। इस मौके पर
उन्होंने विधायक निधि से कालेज के विकास कार्यो के लिए पांच लाख रुपए
देने की भी घोषणा की।
इससे पूर्व विधायक सरिता आर्य ने दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया। इस
मौके पर कालेज की प्रधानाचार्य नीता व्यास ने मुख्य अतिथि व अन्य सभी
अतिथियों व गणमान्य जनों का कालेज परिवार की ओर से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एडिशनल  एडवोकेट जनरल मोहन चंद पाण्डे,भाजपा
नेता अरविंद पडियार, देवेंन्द बगड़वाल,दीपिका बिनवाल,  सैनिक स्कूल के
प्रधानाचार्य  बिशन सिंह मेहता और समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य
उपस्थित रहे।

ALSO READ:  उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी.नरेंद्र को राज्यपाल ने दिलाई शपथ ।


समारोह में स्कूली छात्राओं की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके साथ ही दो सौ मीटर दौड में ज्योति फर्त्याल,शिवांगी
मनराल व गुंजन आर्य, 100 मीटर दौड में निहारिका,हिना, बेदिका ने
पहला,दूसरा व तीसरा स्थान पाया। रिले रेस में ब्लू हाउस ने पहला, रेड
हाउस ने दूसरा तथा ग्रीन हाउस ने तीसरा स्थान पाया। रस्सा कस्सी का भी
आयोजन किया। मुख्य अतिथि समेत सभी ने छात्राओं की ओर से आयोजित
कार्यक्रमों को सरहा। इस दौरान कालेज की क्रीड़ा प्रभारी पुष्पा दरमवाल
समेत प्रमिला, राशि पुरोहित,पूनम दूहन,भावना तिवारी,गीतीका राशी,ममता
शबनम,गीता,गीतिका,अरविंद, लता,पूजा,भूतपूर्व प्रधानाचार्या रेखा
त्रिवेदी, सुधा खाती,नारायण पाण्डे. पदम सिंह और समस्त स्कूल का स्टॉफ
तथा अभिभावक मौजूद थे। संचालन पूनम दूहन ने किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page