नैनीताल । मोहर्रम कमेटी नैनीताल के चुनाव के लिये मतदान शुरू हो गया है । मतदान रजा क्लब में हो रहा है ।
मोहर्रम कमेटी के चुनाव हेतु नियुक्त चुनाव अधिकारी ने बताया कि  कमेटी के 5 पदों के लिए चुनाव किया जा रहा है । सचिव पद के लिए मोहम्मद कासिम को निर्विरोध चुना जा चुका है और अब 4 पदों के लिए आठ उम्मीदवार मैदान में हैं । इनमें अध्यक्ष पद के लिये नाजिम बख़्श व आफताब अहमद,उपाध्यक्ष के लिये तस्लीम बख़्श व शाहिद अली,महासचिव के लिये सैय्यद समीर अली व जुबेर अहमद, कोषाध्यक्ष के लिये मो0 अजीम व परवेज आलम शामिल हैं । मतदान 332 कमेटी मेंबर करेंगे। चुनाव अधिकारी द्वारा बताया गया कि मतगणना का कार्य रात को 9:00 बजे से शुरू किया जाएगा और देर रात तक परिणाम घोषित किए जाएंगे । इस कार्यकारिणी चुनाव को सफल बनाने में चुनाव अधिकारी महबूब उल हसन,सैयद जमशेद अली,मोहम्मद फैजान,शाहनवाज खान,काशिफ जाफरी,और सहायक अलीम खान,शानअहमद,मोहम्मद खालिद,आदि शामिल हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page