नैनीताल । अखिल भारतीय महिला परिषद की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम परिषद की सक्रिय सदस्य व वर्तमान में नगर पालिका परिषद की नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष डा.सरस्वती खेतवाल का परिषद की ओर से पुष्प गुच्छ भेंटकर व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। साथ ही लगातार दूसरी बार पालिका में सभासद बनी गजाला कमाल का भी परिषद परिवार की ओर से स्वागत किया गया।
परिषद की स्टेंडिंग कमेटी की सदस्य मंजू कोटलिया की ओर से आगामी अप्रैल माह में होने वाले परिषद की अर्ध वार्षिक सम्मेलन (जोनल मिटिंग) के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी से इस मीटिंग को सफल बनाने की गुजारिश की।
बैठक में परिषद के जनवरी माह में चेन्नई में 29 से 31 जनवरी आयोजित वार्षिक सम्मेलन के बारे में उपाध्यक्ष सावित्री सनवाल तथा उप सचिव गीता पांडे ने विस्तार से जानकारी दी गयी।
बैठक की अध्यक्षता परिषद की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी व संचालन उप सचिव गीता पांडे ने किया। बैठक में कोषाध्यक्ष
अमिता साह,नीमा पांडे,तारा बोरा, आफरीन व नंदिनी पंत आदि मौजूद रही।