नैनीताल ।शारदा संघ नैनीताल की पहल से मां शारदा ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 24,25 सितंबर को शारदा संघ हाल में किया जाएगा । जिसमें केवल 50 प्रतिभागी खेल सकते हैं ।प्रतियोगिता मै15000 हजार का कैश फंड और 10 हजार का ट्रॉफी फंड रखा गया है ! प्रतियोगिता fide के स्विस नियम के आधार पर 6 चक्रों मै खेली जाएगी ,प्रतियोगिता को संपन्न बनाने के लिए शारदा संघ के अध्यक्ष श्री डी एस बिष्ट, अवैतनिक महासचिव श्री जी एल शाह, नैनीताल जिला शतरंज सचिव ईश्वर दत्त तिवारी, चीफ आर्बिटर नीरज शाह, आर्बिटर दीपक तिवारी प्रयासरत है