नैनीताल । शहर के प्रमुख होटल व्यवसायी अतुल साह का मंगलवार की सुबह हृदयाघात से निधन हो गया ।
होटल प्रशांत तल्लीताल के स्वामी अतुल साह (66) की सुबह 4 बजे सीने में दर्द उठा तो परिजन उन्हें बीड़ी पांडे जिला अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके घर में उनके शुभचिंतकों का तांता ल गया । उनके निधन पर होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल, भाजपा,कांग्रेस व अन्य दलों से जुड़े नेताओं व अन्य संगठनों ने शोक व्यक्त किया।
उनके निधन की सूचना मिलते ही विधायक सरिता आर्या, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, मुन्नी तिवारी उनके घर पहुंची और परिवार वालों को ढांढस बनाया।
अतुल साह अपने पीछे अपनी मां माहेश्वरी साह, पत्नी भारती साह, बेटा दुष्यंत, बेटी शिवांगी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं।