रबड़ की ट्यूब व कपड़े बांधकर हो रही है जलापूर्ति । भ्रष्टाचार का एक और मामला आया सांसद अजय भट्ट के सामने ।
नैनीताल । पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने कुमाऊं आयुक्त को पत्र लिखकर निर्देश  बेतालघाट ब्लाक के ग्राम बिसगुली में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत बिछाई गई पाईप लाईन की जांच के निर्देश दिए हैं । सांसद अजय भट्ट ने विगत दिनों हल्द्वानी बेस अस्पताल के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी गम्भीर सवाल उठाए थे ।
श्री भट्ट ने कहा है कि मेरे संज्ञान में आया है कि विकास खण्ड़ बेतालघाट के ग्राम पंचायत बिसगुली गांव में जल जीवन मिशन के अर्न्तगत जो योजना लगभग 1.30 करोड़ से पेयजल आपूर्ति कर रही है, को रबड़ के ट्यूब व कपड़े से बांधकर पानी की आपूर्ति की जा रही है, जो बहुत ही गंभीर विषय है।उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री द्वारा जल जीवन मिशन योजना को लागू किया, जिसमें प्रत्येक परिवार को जल मिल सके । परन्तु सम्बन्धित निर्माणकर्ताओं द्वारा उपरोक्त योजना की स्थिति बहुत ही खराब कर दी है और पानी की लाईनों में जगह-जगह रबड की ट्यूब से बांधकर पानी की आपूर्ति की जा रही है। ऐसी सूचना अखबार के माध्यम से भी आई है, जो सरकार की छवि खराब करने का षडयंत्र है।
यह एक गम्भीर मामला है।  प्रधानमंत्री के “ड्रीम प्रोजेक्ट” की योजना में इस प्रकार कार्य करना एक गंभीर विषय है।इसलिए जनहित को मद्देनजर रखते हुए उपरोक्त प्रकरण की तुरन्त जॉच कर सम्बन्धित निर्माण कर्ताओं के खिलाफ उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें और कृत कार्यवाही से अवगत करायें।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page