नैनीताल। डीएसए नैनीताल में बुधवार को डी एस ए व एम बी ए द्वारा कयाकिंग की अंतराष्ट्रीय खिलाडी नैना अधिकारी का जोरदार सम्मान किया गया ।


नैना अधिकारी ने अभी हाल में गुजरात में आयोजित हुए 36 वें राष्ट्रीय खेलों के कयाकिंग प्रतियोगिता में रजत पदक पाकर नैनीताल व उत्तराखंड का नाम रोशन किया था। नैना ने कयाकिंग में उत्तराखंड को पहला पदक दिलाने का कीर्तिमान बनाया है। नैना ने बताया की उन्होंने ऋषिकेश में 13 वर्ष से ही कयाकिंग का अभ्यास शुरू किया और अपने चाचा भूपेंद्र अधिकारी के दिशा निर्देशों पर प्रशिक्षण लेती रही । वो कयाकिंग को ही अपना मुख्य खेल बनाना चाहती थी। इसलिये इंटर की पढ़ाई के बाद ऋषिकेष में उन्होंने इसकी ट्रेनिंग ली। उसके बाद नैना ने कई प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर इस मुकाम पर पहुंची है।

ALSO READ:  हाईकोर्ट में 13 जनवरी से शीतावकाश । मुख्य न्यायधीश की मंजूरी के बाद हुआ अवकाशकालीन जजों का मनोनयन ।

नैना का अगला लक्ष्य ओलिम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व करना है। नैना अधिकारी ने बताया कि नेपाल में आयोजित होने वाली इस वर्ष की अंतिम प्रतियोगिता के लिए आज बुधवार शाम को नेपाल के लिए रवाना होंगी।

 वे अगले साल साउथ अफ्रीका में प्रशिक्षण लेने जाएगीं उसके बाद 2024 में ओलंपिक खेलों में इंडिया की ओर से अपना प्रतिनिधित्व करने का लक्ष्य रखा है। नैना अधिकारी तल्लीताल के स्टोनले कंपाउंड की रहने वाली है उनके पिता विजय अधिकारी रियल स्टेट कारोबारी और माता जया अधिकारी शिक्षिका हैं।
सम्मान समारोह के दौरान नैना अधिकारी को डीएसए व एमबीए क्लब ने स्वागत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने कहा कि कयाकिंग में नैनीताल की बेटी नैना अधिकारी ने अपने देश, प्रदेश वो नैनीताल का नाम रोशन कर हम सबको गौरवान्वित किया है। विधायक ने कहा कि वह प्रदेश सरकार से वार्ता कर नैना अधिकारी के भविष्य के लिये सरकार से चर्चा करेंगी।

इस दौरान पूर्व ओलंपियन राजेंद्र सिंह रावत, डीएसए महासचिव अनिल गडिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह, कमलेश ढौंढियाल, भुवन बिष्ट, अजय साह, राजेश वर्मा, विजय अधिकारी, एम एस अधिकारी, जया अधिकारी, गंगा अधिकारी, प्रदीप अधिकारी, मनोज बिष्ट, रुचिर साह, हिमांशु जोशी, कमल कटियार, यशपाल रावत, प्रदीप पांडे, समतुल्ला, हरीश राणा, विमल साह, मीताक्षी बिष्ट, सीमा नेगी, राधा ततराडी समेत नगर के कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन हेमंत बिष्ट ने किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page