नैनीताल । नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल द्वारा उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम के सहयोग से 3 माह का ब्यूटी कल्चर एवं हेल्थ केयर प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है ।

उक्त प्रशिक्षण निर्मला चन्द्रा द्वारा दिया जा रहा है जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को थ्रेडिंग, हेयर कटिंग,हेयर स्टाइल, मेहंदी लगाना ,ब्राइडल मेकअप,लाइट मेकअप,फेशियल, मैनीक्योर,पैडीक्योर, दुल्हन सजना ,साड़ी बांधना आदि का प्रशिक्षण दिया गया । साथ ही सौंदर्य शिक्षा व स्वस्थ रहने ,त्वचा की देखभाल हेतु पोषाहार व विभिन्न विटामिन आदि की भी जानकारी दी गई ।

ALSO READ:  स्थान्तरण सूची-: हाईकोर्ट ने उत्तराखंड के कई जिलों के जिला जज सहित उच्च न्यायिक सेवा के अधिकारियों के बड़े स्तर पर स्थान्तरण किये ।

संस्था की अध्यक्ष शैलजा सक्सेना ने बताया कि आज के समय में ब्यूटी पार्लर का बहुत अधिक चलन है । यह रोजगार का बहुत अच्छा माध्यम है।  प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं, युवतियां स्वरोजगार अपना सकती हैं तथा स्वयं का ब्यूटी पार्लर भी खोल कर आत्म निर्भर बन सकती हैं । यह प्रशिक्षण लगभग पूर्ण हो रहा है । इसलिये सभी प्रशिक्षार्थियों को स्वरोजागार अवश्य अपना चाहिए, इसी उद्देश्य से उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है ।

ALSO READ:  वायरल फोटो-: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ये फोटो व पोस्ट की हो रही है वाहवाही ।

यह प्रशिक्षण,ऐशडेल कन्या इंटर कालेज  सूखाताल में चलाया जा रहा है,जिसमें रहीसा चिश्ती, रुखसाना खान, निखत, हुमा सिद्दीकी,फौजिया, तबस्सुम खान, साहिबा, रिजवाना खान, तरन्नुम, सिमरन, हिना स्वालेहा आदि भाग ले रहे हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page