नैनीताल । उत्तराखंड आंदोलन के दौरान 1 सितम्बर 1994 में पुलिस गोलीकांड में शहीद हुए खटीमा मसूरी के शहीदों की स्मृति में शनिवार को तल्लीताल गाँधी प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
     श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत ‘शहीदों हम शर्मिंदा हैं, तुम्हारे कातिल जिन्दा हैं’ नारे के साथ हुई । सभा में राज्य आंदोलनकारियों के अलावा  कई बुद्धिजीवी, बलियानाला संघर्ष समिति के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सेदारी की। इस कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट कैलाश जोशी ने किया।
  इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल खटीमा – मसूरी गोलीकांड के शहीदों को 30 वीं वर्षगांठ पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्य की बदतर स्थिति पर अफसोस जताया। राज्य आंदोलनकारी मुन्नी तिवारी ने कहा कि द्र्वभूमि में महिला हिंसा, बलात्कर की घटनाएं बढ़ रही हैं और कई घटनाओं में  सत्तारूढ़ दल के लोग संलिप्त हैं। जो चिंताजनक है । अधिवक्ता सैय्यद नदीम मून ने कानून व्यवस्था, हिंसा,दुराचार की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। लीला बोरा ने प्रशासन पर नैनीताल की स्थितियों को बदतर बनाने का आरोप लगाते हुए तल्लीताल पोस्ट ऑफिस को हटाए जाने तथा बलिया नाले के ऊपर भारी भरकम पार्किंग बनाए जाने का प्रबल विरोध किया। डी.एन.भट्ट ने नैनीताल में कई स्थानों पर हो रहे भूस्खलन पर विस्तार से चर्चा करते हुए इस पर चिन्ता व्यक्त की। लेकिन इसी दौरान बारिश शुरू होने से दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सभा समाप्त कर दी गई
 श्रद्धांजलि सभा में प्रो. शेखर पाठक,  प्रकाश पांडे, शाकिर अली, राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष गणेश बिष्ट, हाईकोर्ट के अधिवक्ता रमन शाह, मनमोहन कनवाल, दिनेश उपाध्याय, पंकज भट्ट, इन्द्र सिंह नेगी,  महेश जोशी वीरभट्टी,  रईस भाई, महेश जोशी नैनीताल, डॉ.मनोज सिंह बिष्ट, भारती जोशी, डा.रमेश चंद्र पांडे, सतीश चंद्र आर्य, पान सिंह सिजवाली, तारा सिंह बिष्ट, भगवान पाठक,धना पांडे,मुकुल कांडपाल,वीरेंद्र जोशी,गिरीश जोशी,हेम चन्द्र वरियाल,कृष्ण चन्द्र पांडे, चंपा उपाध्याय, कंचन चंदोला, माया चिलवाल, गोल्डी, हेमलता तिवाड़ी, गायत्री,दीपा जोशी आदि मौजूद थे ।
उधर काठगोदाम में राज्य आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद घड़ियाल की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा हुई । जिसमें राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । श्रद्धांजलि सभा में मोर्चा के प्रदेश महासचिव मोहन शर्मा, प्रदीप सिंह, आनंद सिंह बिष्ट, अनिल कुमार सिंह, बलवंत सिंह डंगवाल, विनीत लोहानी, अनिल कुमार सिंह आदि आंदोलनकारी उपस्थित थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page