नैनीताल । जनहित संस्था नैनीताल ने सोमवार को शहर के जाने माने शिक्षक,खिलाड़ी व कवि कृष्ण चन्द्र पन्त को सम्मानित किया ।
नगर पालिका सभागार में आयोजित इस सम्मान समारोह में जनहित संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्णचन्द्र पन्त के सी आर एस टी इंटर कॉलेज के शिक्षक रहते किये गए उत्कृष्ट अध्यापन का उल्लेख किया । साथ ही हॉकी व दौड़ प्रतियोगिताओं में उनके प्रदर्शन का जिक्र किया । उन्होंने कई कविताएँ भी लिखी हैं । उनके इस योगदान के लिये जनहित संस्था ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । इस अवसर पर कृष्ण चन्द्र पन्त ने इस सम्मान के लिये संस्था के प्रति आभार जताया ।
जनहित संस्था हर वर्ष समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्ति का सम्मान करती है । जो 2013 से जारी है । इस सम्मान समारोह में संस्था के संरक्षक जगमोहन बिष्ट,महासचिव अशोक साह, रीता बिष्ट,रेखा त्रिवेदी,महेश आर्य,प्रदीप साह,सुनील कुमार,प्रमोद सहदेवा,मदनराम,देवी सिंह,उमेश तिवारी,भुवन कुमार,नईम अहमद,नजर अली, वकीलुद्दीन,श्याम सिंह,गौरव कुमार,रईस खान,अशोक तिवारी,आनन्द बिष्ट,नन्दू भाई,विद्या देवी,मदन राम सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे ।