भारत रत्न पंडित गोविद बल्लभ पंत की 135 वीं जयंती के मौके पर नैनीताल बैंक प्रधान कार्यालय स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई.इस अवसर पर बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निखील मोहन ने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने जीवन पर्यन्त समाज सेवा के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में अभूतपूर्व योगदान दिया था। पंडित गोविंद बल्लभ पंत द्वारा प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु कई कार्य किये गए और इसी क्रम में नैनीताल बैंक की स्थापना 31 जुलाई 1922 में की गयी जो की आज सफलतापूर्वक 100 वर्ष पूरे कर प्रदेश के साथ साथ चार अन्य राज्यों में अपनी सेवाएं दे रहा है. बैंक सदैव पंडित गोविंद बल्लभ पंत द्वारा किये गए कार्यो के लिए उनको याद रखेगा तथा उनके आदर्शो का अनुसरण करता रहेगा । इस मौके पर मुख्य परिचालन अधिकारी श्री अरुण कुमार अग्रवाल , महेश जिंदल , संजय लाल साह ,रमन गुप्ता ,महेश कुमार गोयल , पी डी भट्ट , राहुल प्रधान ,संजय गुप्ता , सचिन कुमार, विवेक शाह , प्रियांशु त्रिपाठी, प्रिया चौहान,लोकपाल सिंह एवं अन्य कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।