*नैनीताल बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन पत्र 25 अक्टूबर तक आमंत्रित, अधिकतम आयु 33 वर्ष ।
उत्तराखण्ड में नौकरी या बैंकिंग सेक्टर में जूनियर लेवल पदों की भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर। हल्द्वानी, देहरादून और नोएडा में क्षेत्रीय केंद्रों और देश के पांच राज्यों में कुल 165 ब्रांच वाले नैनीताल बैंक लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 40 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बैंक द्वारा 14 अक्टूबर 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार मैनेजमेंट ट्रेनी के 40 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। बैंक ने आवेदन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर निर्धारित की है।
नैनीताल बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन हेतु बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, nainitalbank.co.in पर जाना होगा और इसके बाद भर्ती सेक्शन में जाना होगा, जहां ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के पेज पर जाने का लिंक दिया गया है। आवेदन के समय उम्मीदवारों को 1000 रुपये के आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा, जिसे उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यमों से भर सकेंगे