प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे का नैनीताल में हुआ जोरदार स्वागत ।
नैनीताल । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे ने नैनीताल जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत नैनीताल में परिषद के नेताओं के साथ बैठक की ।
कर्मचारी नेताओं की बैठक पांडे ने कहा कि राज्य कर्मचारियों के हित में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है और यदि किसी भी कर्मचारी के साथ अन्याय हुआ तो परिषद द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली ने बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे देहरादून में 22 फरवरी को होने वाले अधिवेशन को व्यापक एवं सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद कार्यकारिणी एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ नैनीताल क्लब में बैठक की।
बैठक से पूर्व जनपद कार्यकारिणी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत एवं अभिनंदन पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। बैठक में श्री पांडे ने कहा कि आगामी 22 फरवरी को परिषद का अधिवेशन भव्य एवं ऐतिहासिक होगा तथा अधिवेशन में कर्मचारी हितों से जुड़ी मांगों पर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सकारात्मक घोषणा की जा सकती है। उन्होंने गोल्डन कार्ड योजना पर हो रही विसंगतियों के निदान के लिए यथाशीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। बैठक में परिषद जनपदीय संरक्षक बहादुर सिंह बिष्ट ने कहा कि परिषद का इतिहास हमेशा गौरवशाली रहा है। परिषद के द्वारा सेवानिवृत हो चुके सदस्यों के हितों तथा कर्मचारियों की एसीपी सहित अन्य प्रमुख मांगों पर भी व्यापक कार्रवाई एवं समीक्षा की जानी चाहिएं
बैठक में कुमाऊं विश्वविद्यालय एवं परिषद के दीपक बिष्ट, नवल सिंह बिनवाल, पर्यटन विभाग के महामंत्री एवं परिषद के संगठन मंत्री प्रताप सिंह मनराल, आनंद सिंह बिष्ट, एनसीसी विभाग से गणेश सिंह नयाल, कमलचंद जोशी , जिला पंचायत के संगठन मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट, उद्यान विभाग से से कमल जोशी, जैतराम, भूपाल सिंह बिष्ट, आनंद सिंह जलाल, एन डी भट्ट,सत्य प्रकाश, आनंद पाण्डेय, राजेंद्र प्रसाद टम्टा, दिनेश जोशी सहित कई कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित थे।