नैनीताल । नैनीताल नगर पालिका बोर्ड की शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक में लेक ब्रिज चुंगी (नैनीताल इंट्री टैक्स) व पार्किंग शुल्क में भारी बढोत्तरी का प्रस्ताव पास किया गया है ।
नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में पालिका के अधिशासी अधिकारी ग्रेड-1 दीपक गोस्वामी ने 3 अप्रैल को लेकब्रिज चुंगी व कार पार्किंग शुल्क में बढोत्तरी के सम्बंध में हाईकोर्ट द्वारा जारी दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी । बताया कि 2018 से बंद बारापत्थर व फांसी गधेरा चुंगी को शुरू करने की हाईकोर्ट से सहमति मिली है । हाईकोर्ट में नगरपालिका ने लेकब्रिज चुंगी व कार पार्किंग शुल्क बढोत्तरी का आग्रह किया है । नैनीताल में यातायात नियंत्रित किये जाने के मकसद से हाईकोर्ट ने इन शुल्कों में बढोत्तरी की मंजूरी दी है और हाईकोर्ट ने शुल्क वृद्धि व उसके सम्बन्ध में बायलॉज संशोधन कर रिपोर्ट कोर्ट में देने को कहा है । उन्होंने प्रस्तावित नैनीताल इंट्री टैक्स व कार पार्किंग शुल्क का एजेंडा बोर्ड के समक्ष रखा ।
जिसके बाद बोर्ड ने आम सहमति से तय किया कि नैनीताल में अब पार्किंग शुल्क 500 रुपया प्रतिदिन होगा । स्थानीय लोग मल्लीताल अशोक पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे । जहां पार्किंग शुल्क 25 रुपया प्रतिघन्टा होगा ।
लेक ब्रिज चुंगी (नैनीताल इंट्री फीस) नैनीताल जिले से बाहर के वाहनों के लिये 300 रुपया व नैनीताल जिले के वाहनों के लिये 200 रुपया होगा । नैनीताल नगर के बाइक व स्कूटी टैक्सी चालकों को अब 1300 रुपया नगर पालिका को लेकब्रिज चुंगी व पार्किंग शुल्क देना होगा । हालांकि स्थानीय बाइक चालकों के लिये कोई शुल्क देय नहीं है ।
अधिवक्ताओं के लिये जारी होने वाले करीब 2 हजार निशुल्क पास के मुद्दे को कोर्ट के समक्ष रखा जाएगा ।
बाहर की टैक्सी बाइक के शहर में प्रवेश करने पर उससे लेकब्रिज चुंगी के 100 रुपया लिया जाएगा ।
बैठक में सभासद मुकेश जोशी मंटू, सपना बिष्ट, भगवत रावत, गजाला कमाल, मनोज साह जगाती, लता दफौटी, जितेंद्र पांडे,राकेश पवार,अंकित चन्द्रा, गीता उप्रेती,पूरन बिष्ट,सुरेश कुमार,रमेश प्रसाद, काजल आर्य, शीतल कटियार, अधिशाषी अधिकारी द्वितीय श्री जीना, कार्यालय अधीक्षक शिवराज नेगी आदि मौजूद थे।