नैनीताल । रन टू लिव संस्था द्वारा रविवार को आयोजित 11वीं नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन का खिताब नागा रेजीमेंट के संजय तंवर ने जीती । वे गुड़गांव के रहने वाले हैं । संजय ने यह दौड़ एक घंटा 22 मिनट 34 सेकेंड में पूरी की । जबकि दूसरे स्थान पर रहे मुनस्यारी पिथौरागढ़ के प्रवीण सिंह ने एक घंटा 22 मिनट 54 सेकेंड में और तीसरे स्थान पर रहे बागपत उत्तर प्रदेश निवासी शिवा कुंडू ने एक घंटा 25 मिनट 28 सेकेंड में दौड़ पूरी की ।
मैराथन दौड़ को सुबह पंत पार्क मल्लीताल से विधायक सरिता आर्य, जिलाधिकारी धीराज गब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट, ओलंपियन मनीष रावत, फ़िल्म कलाकार कलाकार हेमंत पांडे, पूर्व ओलंपियन राजेंद्र रावत व अंतराष्ट्रीय धावक व आयोजक हरीश तिवारी ने झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। पुरुष्कार वितरण शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया । मुख्यमंत्री ने इस शानदार आयोजन के लिये आयोजक संस्था रन टू लिव संस्था व अंतराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी की खूब सराहना की ।
प्रतियोगिता के महिला वर्ग की दौड़ में सल्ट अल्मोड़ा निवासी एकता रावत ने एक घंटा 36 मिनट 15 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान प्राप्त किया । अर्पिता सैनी दूसरे व स्नेहल बिष्ट तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग की दस किलोमीटर दौड़ के वर्ग में सतीश पहले, मानस मल्होत्रा दूसरे व विपिन जोशी तीसरे, बालिका वर्ग में माया कुमारी पहले, तनु शर्मा दूसरे व राधा भट्ट तीसरे स्थान पर रहीं।
21 किमी मैराथन का रूट मल्लीताल पन्त पार्क से माल रोड, बिड़ला चुंगी,स्नोभ्यु, टांकी बेंड,बारा पत्थर,शेरवुड,राजभवन गेट,तल्लीताल होते हुए मल्लीताल पन्त पार्क तक था । जबकि 10 किमी दौड़ का रूट पन्त पार्क से शेरवुड,राजभवन,तल्लीताल होते हुए मल्लीताल के दो राउंड लगाने थे । जबकि 5 किमी दौड़ में उक्त रूट का एक राउंड लगाया गया । इसके अलावा रन फ़ॉर फन का भी आयोजन हुआ और लक्की ड्रा निकाले गए । इस दौरान खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों के मनोरंजन के लिये छोलिया नृतक भी वहां बुलाये गए थे ।
दौड़ को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जगह जगह पुलिस बल व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थी । इस दौरान कई बार शहर में यातायात भी रोकना पड़ा ।
इस अवसर पर एडीएम अशोक जोशी, शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम राहुल साह, तहसीलदार नवाजिश खलीक, रन टु लिव के वीरेंद्र ह्यांकी, मनीष जोशी, वासु साह, आलोक साह, हरीश नयाल,बी एस भाकुनी,विजय पन्त, एल आई सी के शाखा प्रबंधक श्री गुणवंत सहित बड़ी संख्या में लोग जुटे रहे। संचालन हेमंत बिष्ट व नवीन पांडे ने किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विभिन्न सस्थाओं, खेल प्रेमियों व पुलिस व प्रशासन द्वारा दिये गए सहयोग के लिये आयोजक हरीश तिवारी ने सभी का आभार जताया ।