नैनीताल। नैनीताल पर्वतारोहण क्लब द्वारा बारापत्थर क्षेत्र में आयोजित सात दिवसीय शिलारोहण प्रशिक्षण शिविर बुधवार को संपन्न हो गया है। प्रशिक्षण शिविर के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गए ।
    इस प्रशिक्षण शिविर के प्रायोजक स्मार्ट स्किल कम्पनी थी । कम्पनी के निदेशक व रा इ का नैनीताल के छात्र रहे आशुतोष जोशी, रा इ का नैनीताल के पूर्व छात्र व डी आर डी ओ से सेवानिवृत्त प्रकाश जोशी,सेंट जोजफ कॉलेज के छात्र रहे दीपक बिष्ट इस समारोह के मुख्य अतिथि थे । उन्होंने कहा कि नैनीताल से पढ़ लिखकर वे अपने लक्ष्य तक पहुंचे । उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को जीवन में सफल होने के लिये लक्ष्य तय करने व लक्ष्य को साधने के लिये अनुशासित जीवन अपनाने को कहा ।
  एन टी एम सी के अध्यक्ष पद्मश्री अनूप साह ने स्व. चन्द्रलाल साह ठुलघरिया द्वारा स्थापित इस क्लब के इतिहास की विस्तृत जानकारी दी तथा बच्चों को शिलारोहण व पर्वतारोहण के क्षेत्र में कैरियर की संभावनाओं की जानकारी दी । उन्होने कहा कि पर्वतारोहण के फोटोग्राफी,फ़्लोरा-फौना की जानकारी जुटाना, वन्य जीव व पर्यावरण भी अभिन्न अंग हैं । ये क्षेत्र भी कैरियर को संवारने में मददगार हैं ।
  क्लब के सचिव  व प्रसिद्ध पर्वतारोही अनित साह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पर्वतारोहण के अनुभव साझा किए । साथ ही एन टी एम सी, के कार्यक्रमों की जानकारी दी । क्लब की सदस्य व एवरेस्ट विजेता तुशी साह ने छात्र छात्राओं को पर्वतारोहण की बारीकियां बताई । क्लब के सदस्य विनोद पांडे ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि एन टी एम सी, ने अपनी सक्रियता पुनः बढ़ाई है ।
  भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता ने कहा कि उनके विद्यालय के छात्र शिलारोहण व पर्वतारोहण में बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे । समारोह का संचालन शिक्षक डॉ. सोबन सिंह बिष्ट ने किया ।
   समारोह में क्लब के उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष राजेश साह,कोषाध्यक्ष योगेश साह, बालिका स्कूल के भगवान असवाल,नरेंद्र रौतेला,प्रकाश पाठक, गरिमा जोशी, अर्चना जोशी,रीना बिष्ट, नासा के अंकित जोशी आदि मौजूद थे । इस मौके पर क्लब के मुख्य प्रशिक्षक हरीश सिंह ने बताया कि 21 नवंबर से आयोजित किए गए प्रशिक्षण शिविर में बो, नॉट, रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग, रिवर क्रॉसिंग, जिपलाइन समेत अन्य साहसिक क्रियाकलापों प्रशिक्षण दिया गया।  प्रशिक्षण शिविर में शहर के विभिन्न विद्यालयों के 40 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। यह प्रशिक्षण हरीश सिंह, मनमोहन मेहरा, सोमनाथ डे, शोएब अली, संजय कुमार द्वारा दिया गया। इन सभी प्रतिभागियों को समापन अवसर पर सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page