नैनीताल। नगर पालिका निकाय कर्मचारी संघ के कार्य बहिष्कार के बाद मंगलवार को देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने भी अध्यक्ष सचिन नेगी अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा को पत्र देकर 14 अक्टूबर तक 2 महीने का वेतन न मिलने पर15 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की धमकी दे दी है ।
संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद और महामंत्री सोनू सहदेव ने बताया पालिका द्वारा पिछले 2 माह अगस्त और सितंबर का वेतन अभी तक नहीं दिया गया है । 24 अक्टूबर को दिवाली नजदीक आ गई है । वेतन न मिलने की वजह से दिवाली की तैयारी नहीं हो पाई है और न ही बच्चों की स्कूल में फीस जमा हो पाई है। महासचिव सोनू सहदेव ने कहा अगर 14 अक्टूबर तक दो माह का वेतन, पेंशन आउटसोर्सिंग, संविदा कर्मचारियों का वेतन व बोनस का भुगतान नहीं किया जाता है तो सफाई कर्मचारी 15 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे । जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा निकाय कर्मचारी महासंघ द्वारा समस्त कर्मचारियों के हितों को लेकर जो कार्य बहिष्कार किया जा रहा है देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी महासंघ भी निकाय कर्मचारी महासंघ का पूर्ण रूप से समर्थन करता है।