नैनीताल । नैनीताल नगर पालिका के वार्ड नम्बर 1 से 5 की मतगणना शुरू हो गई है । इन वार्डों में स्टाफ हाउस,शेर का डांडा,राजभवन,हरिनगर व स्नोव्यु हैं ।
मतगणना के तहत बैलेट बॉक्स से वार्ड सदस्य व चेयरमेन को मिले मतपत्रों को अलग अलग कर उनकी 50-50 की गड्डी बनाई गई । जिसके बाद सभासद पद की गणना की जा रही है । मतगणना के लिये जिस वार्ड में जितने बूथ थे उसके लिये उतने ही टेबलों में मतगणना हो रही है । इन 5 वार्डों के परिणाम आने में अभी 1 घण्टे का समय लग सकता है ।