आर सी बुशर, जसोद सिंह, मनोहर लाल साह, बालकृष्ण सनवाल, किशन सिंह तड़ागी जैसे व्यक्तित्व रहे हैं नैनीताल पालिकाध्यक्ष ।
(एम.पालीवाल)
नैनीताल । करीब 180 साल पहले 7 जून 1845 को अस्तित्व में आई नैनीताल नगरपालिका का गौरवशाली इतिहास रहा है । इस नगर पालिका में करीब 90 साल (1934 तक) डिप्टी कमिश्नर कुमाऊँ प्रशासक(अध्यक्ष) रहे । मार्च 1934 में आर सी बुशर को नैनीताल नगर पालिका का पहला चेयरमैन मनोनीत किया । 1941 में पहली बार पालिका सदस्यों के चुनाव हुए और जसोद सिंह नैनीताल नगर पालिका के पहली चुनी हुई बोर्ड के चेयरमैन बने ।
नगर पालिका जब प्रशासक के अधीन थी तब भी पालिका में मनोनीत सदस्य नियुक्त होते थे । इस क्रम में 1907 से 1910 व 1919 से 1941 तब जिम कार्बेट नैनीताल नगर पालिका के सदस्य व कई बार उपाध्यक्ष भी रहे । 20 वीं शदी के शुरुआत में आर सी बुशर, मथुरादत्त पांडे,जयलाल साह,गोविंद लाल साह,केशी साह,किसन लाल साह,जोगा साह,शेख अब्दुल कय्यूम, इंद्रलाल साह, जगन्नाथ जोशी,मोहम्मद नबी,किशोरी लाल साह, गोपेन्द्र दत्त पन्त, इंद्रलाल साह गंगोला, चिरंजी लाल साह,मंगलनाथ साह,बची लाल साह,अब्दुल लतीफ़, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोहन लाल साह,दुर्गालाल साह सरीखे लोग पालिका के सदस्य रहे ।
1941 में हुए चुनाव के लिये अलग अलग श्रेणियां बनी थी । जिसमें प्रोप्राइटर श्रेणी से एक,पेटी होल्डर श्रेणी में 3,सामान्य श्रेणी में 2,किरायेदार श्रेणी में 1,मुस्लिम 1 कुल 8 सदस्य चुने गए । जिनमें जसोद सिंह बिष्ट,बांके लाल कंसल,तुलाराम साह,दान सिंह,दुर्गा लाल साह,गंगा दत्त सनवाल,पन्नालाल व एक मुस्लिम सदस्य बने थे । तब इन 8 सदस्यों में से जसोद सिंह अध्यक्ष बने । जो पालिका का दो बार कार्यकाल बढ़ने पर 1953 तक अध्यक्ष रहे ।
1953 में पहली बार पालिकाध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता द्वारा किया गया और रायबहादुर मनोहर लाल साह जनता द्वारा चुने गए पहले अध्यक्ष बने । 1957 में वे दोबारा अध्यक्ष बने थे ।
1964 में पालिका में केवल सदस्यों का चुनाव हुआ और सदस्यों ने बालकृष्ण सनवाल को अपना अध्यक्ष चुना । वे करीब 7 साल तक नगरपालिका अध्यक्ष बने ।
1971 में भी केवल सदस्यों का चुनाव हुआ और सदस्यों ने किशन सिंह तड़ागी को पालिकाध्यक्ष चुना । जो 1977 तक पालिकाध्यक्ष रहे ।
1977 से 1988 तक नगर पालिकाएं प्रशासक के हवाले रही । 1988 में पालिकाध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता ने किया और अधिवक्ता रामसिंह रावत नगर पालिका के अध्यक्ष चुने गए । उनका कार्यकाल 1994 तक रहा । 1994 से 1997 तक नगर पालिकाएं एक बार फिर प्रशासक के हवाले रही ।
1997 में संजय कुमार संजू नगर पालिकाध्यक्ष बने । इसके बाद 2003 में सरिता आर्या,2008 में मुकेश जोशी मंटू,2013 में श्याम नारायण व 2018 में सचिन नेगी पालिकाध्यक्ष बने ।
"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|