नैनीताल । जनहित संस्था नैनीताल ने मंगलवार को जूनियर हाईस्कूल मल्लीताल में अध्ययनरत बच्चों को कॉपी,पेन,फल आदि वितरित किये ।
जनहित संस्था ने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन करने के अपने संकल्प को जारी रखते हुए मंगलवार को जूनियर हाईस्कूल भवन में अध्ययनरत राजकीय बालक जूनियर हाईस्कूल के 15 बालक एवं राजकीय बालिका जूनियर हाईस्कूल की 11 बालिकाओं को कॉपियां,पेन,बिस्किट व फल बांटे । इस दौरान संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने बच्चों से खूब मेहनत करने का आह्वान करते हुए हुए अपने माता पिता तथा देश का नाम रोशन करने को कहा। साथ ही अध्यापको से भी अनुरोध किया कि वे अपने ज्ञान से बच्चों का भविष्य बनाने में युद्धस्तर पर कार्य करें ताकि बच्चों का उज्जवल भविष्य बन सके । इस मौके पर संस्था के संरक्षक जगमोहन सिंह विष्ट, अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी, महासचिव अशोक साह, कोषाध्यक्ष महेश आर्या, देवेन्द्र लाल, वरिष्ठ सदस्य प्रदीप साह, मीडिया प्रभारी एवं सलाहकार देवेन्द्र सिंह नेगी, वरिष्ठ सदस्य भुवन कुमार, सदस्य गौरव, सदस्य श्रीमती रीता बिष्ट, निजाम हैदर, रियाज अहमद, सदस्य नन्द लाल एवं स्कूल की तरफ से प्रधानाचार्य हरीश चन्द्र जोशी एवं अन्य शिक्षक/शिक्षिकार्य उपस्थित थे।