नैनीताल । पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर नशे की तस्करी/सेवन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष कालाढूंगी राजवीर सिहं के नेतृत्व में आज थाना कालाढूंगी पुलिस व एस ओ जी टीम नैनीताल द्वारा मोटेश्वर महादेव मन्दिर कालाढूंगी-बाजापुर मार्ग पर अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह के सदस्य कुलवीर सिंह, पुत्र रणजीत सिंह, निवासी गजरौला बन्नाखेडा थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर को कुल 120 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
स्मैक तस्कर से स्मैक बरामदगी के आधार पर थाना कालाढूंगी में एफ.आई.आर. नंबर-21/2022, धारा-8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
घटनाक्रम का अनावरण बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर द्वारा आज थाना कालाढूंगी परिसर में प्रेस वार्ता के माध्यम से किया गया।
पुलिस पूछताछ में स्मैक तस्कर द्वारा बताया गया कि वह स्मैक पीने व बेचने का काम करता है जिसके द्वारा स्मैक को बरेली से लाकर कालाढूंगी, कोटाबाग, पाटकोट, बाजपुर, क्षेत्रो में स्मैक की पुड़िया बनाकर महंगे दामों में बेचा जाता है। आज भी वह मोटेश्वर महादेव मन्दिर के पास-पास स्थित जंगल में स्मैक पीने वालों को बेचने के लिए आया । अभियुक्त को समयानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।