बैग में 4 से 5 लाख रुपये के आभूषण ।

नैनीताल जिला पुलिस ने लाखों रुपए मूल्य के आभूषण और धनराशि से भरे बैग को कुछ ही देर में ढूंढकर महिला को वापस दिलाया है । पुलिस की इस ततपरता की खूब सराहना हो रही है ।

 

बताया गया है कि रविवार को भैयादूज के मौके पर  श्याम सिंह रावत व उनकी पत्नी श्रीमती हेमा देवी निवासी तल्ली भवाली, जो मौलीखाल से हल्द्वानी आए थे। उनके द्वारा रोडवेज चौराहा में यातायात ड्यूटी में नियुक्त यातायात पुलिस कांस्टेबल आकाश कुमार को आकर बताया कि उनका एक आसमानी कलर का ट्रॉली बैग रोडवेज चौराहा से कहीं गुम हो गया है, जिसमें बहुत कीमती सामान 4 से 5 लाख के सोने के आभूषण, नगदी व अन्य सामान है। यातायात पुलिस कांस्टेबल आकाश कुमार ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना सीसीआर व सीसीटीवी कंट्रोल रूम को देते हुए महिला को सीसीटीवी कार्यालय ले जाकर सीसीटीवी में नियुक्त कर्मचारियों के माध्यम से खोजबीन शुरू कर दी।

ALSO READ:  वीडियो--: श्रीराम सेवक सभा मल्लीताल में श्रीमद देवीभागवत कथा सुनने को नित्य जुट रही है श्रद्धालुओं की भीड़ । श्रीरामसेवक सभा ने की है शानदार व्यवस्थाएं ।

 

सीसीटीवी को चेक किया गया तो पता चला कि एक महिला बेग को एक रिक्शा में लेकर रोडवेज से सिंधी चौराहा की ओर जा रही है। जिस पर यातायात पुलिस कर्मी आकाश कुमार ने तत्काल यातायात मोबाइल में नियुक्त हेड कांस्टेबल प्रकाश सिंह के साथ मिलकर उस महिला की खोजबीन शुरू कर दी। सीसीटीवी की मदद से उस महिला के घर गांधीनगर हल्द्वानी जाकर बैग को सकुशल बरामद कर लिया।

ALSO READ:  उपनल कर्मचारी संघ की अवमानना याचिका । हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को जारी किया नोटिस ।

 

पुलिस कर्मियों द्वारा बैग बरामद कर मंगल पड़ाव चौकी में जाकर आभूषण और अन्य सामान सहित दंपत्ति को उनका बैग सकुशल वापस कर अपना बैग वापस पाकर दंपत्ति ने खुशी जाहिर करते हुए नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस के इस व्यवहार की हल्द्वानी में खूब चर्चा हो रही है ।

पुलिस ने दूसरे का बैग ले जाने वाली महिला को जमकर फटकार भी लगाई है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page