प्रेस नोट-:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देश पर जनपद में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत नशा माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में लगातार सफलता मिल रही है। दीपावली पर्व के दृष्टिगत अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक लालकुआं श्री बृजमोहन सिंह राणा व प्रभारी SOG श्री राजेश जोशी के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम द्वारा थाना लालकुआं क्षेत्र अंतर्गत अवंतिका पुल उत्तरी छोर पर संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान सेन्ट्रो कार संख्या UP14BE-3059 से नशीले इंजेक्शन की तस्करी कर रहे तीन तस्कर सकलेन, फरमान और कैफ को दबोच लिया गया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 175 अदद buprenorphin व 175 avil vial (कुल 350 नशीले इंजेक्शन) बरामद किए।
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे यह इंजेक्शन हर्षित निवासी कुहाड़ापीर, बरेली से खरीदकर ला रहे थे। इस संबंध में हर्षित के विरुद्ध धारा-29 NDPS Act के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 8/22/60 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है।
🔹 गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम —
1- सकलेन पुत्र अब्दुल खालिद, निवासी नूरी नगर, बहेड़ी (उ.प्र.)
2- मो. फरमान पुत्र एजाज अहमद, निवासी मोहल्ला तलपुरा, बहेली (उ.प्र.)
3- मो. कैफ पुत्र सरताज, निवासी लाइनपार, नूरी नगर, बहेड़ी (उ.प्र.)
🔹 बरामदगी विवरण —
175 अदद Buprenorphin इंजेक्शन
175 अदद Avil vial
कुल 350 नशीले इंजेक्शन
वाहन सेन्ट्रो कार नंबर UP14BE-3059
🔹 गिरफ्तारी टीम —
उ0नि0 शंकर नयाल – प्रभारी चौकी हल्दुचौड़
प्रभारी SOG श्री राजेश जोशी
कानि0 गुरमेज सिंह
कानि0 उमेश गिरी
कानि0 अरूण राठौर (SOG)
कानि0 सन्तोष बिष्ट (SOG)
कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा (SOG)

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page