मंगोली चौकी पुलिस के हाथ लगी सफलता ।
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नशे के तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश के क्रम में जगदीश चन्द्रा पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात नैनीताल के निर्देशन तथा प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल उमेश कुमार मलिक के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह मेहता चौकी प्रभारी मंगोली की टीम द्वारा चौकी मंगोली क्षेत्रान्तर्गत संघन चैकिंग अभियान चलाकर एक व्यक्ति को स्कूटी संख्या यू के-04ए एल 2298 से अवैध स्मैक परिवहन करते हुए 25.61 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिस सम्बन्ध में थाना मल्लीताल में मु०अ०सं० – 03/2025 धारा – 08/21/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम अली उर्फ अदनान पंजीकृत किया गया अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश कराया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
अली उर्फ अदनान पुत्र अब्दुल हनीफ उर्फ मो० हनीफ निवासी कसाई खाने के पास, हरिनगर थाना तल्लीताल जनपद नैनीताल
उम्र-24 वर्ष
बरामदगी का विवरणः-
अवैध स्मैक – 25.61 ग्राम व एक अदद स्कूटी संख्या UK-04AL-2298
गिरफ्तारी टीमः-
01-उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह मेहता
02-कानि 505 नापु० राजेश कुमार
03-कानि 95 नापु० हीरा सिंह भौर्याल