कोतवाली लालकुआं पुलिस और एसओजी टीम ने 82 ग्राम स्मैक के साथ  एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार है ।
*अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत लगभग 8 लाख रुपए बताई गई है ।
पंकज भटट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनाताल के आदेशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान जारी रखते हुए हरवंश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन,  शांतनु पराशर क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण एवं  संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं कुशल नेतृत्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान में रविवार को उप निरीक्षक जगदीप सिंह नेगी चौकी प्रभारी हल्दुचौड, लालकुआं एवं एस.ओ.जी. नैनीताल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा  आइटीबीपी कैंप के पास से वाहन स०-UK04 T 5752 सेन्ट्रो कार को संदिग्ध प्रतीत होने पर वाहन/व्यक्ति की सघनता से चेकिंग की गई तो वाहन चालक बाबू हसन, पुत्र मीर हसन, निवासी नगीना कालोनी थाना लालकुआं जिला नैनीताल उम्र 24 वर्ष के कब्जे से कुल 82 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई । पुलिस पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उसके पिताजी  ऑटो चालक हैं वह वर्ष 2017-18 से दिल्ली में नौकरी करता था । किन्तु पैर का लिंगामेंट खराब होने के कारण नौकरी चली गई। वर्तमान में रोजगार का कोई साधन ना होने के कारण स्मैक के अवैध कारोबार में संलिप्त हो गया। स्मैक तशकर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं,उ0नि0 जगदीप सिंह नेगी, कानि0 रमेश नाथ गोस्वामी, कानि0 अनिल शर्मा, कानि0 तरुण मेहता,एसओजी टीम में उपनिरीक्षक नंदन सिंह रावत प्रभारी एसओजी,आरक्षी कुंदन कठायत,
3 आरक्षी त्रिलोक सिंह,आरक्षी अशोक रावत शामिल रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page