नैनीताल । जनहित संस्था नैनीताल ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को राज्य अतिथि गृह के सामने तिरंगा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया । इस मौके पर करीब 300 तिरंगे बांटे गए । जनहित संस्था ने तिरंगा वितरण के साथ ही खीर खिलाकर आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में लोगों का मुंह मीठा कराया । साथ ही देश की आजादी को अक्षुण्य रखने का आह्वान किया ।
जनहित संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में हुए तिरंगा झंडा वितरण कार्यक्रम में संस्था के महासचिव अशोक साह,कोषाध्यक्ष महेश आर्य,संरक्षक जगमोहन बिष्ट,वकील उद्दीन,बी एस बिष्ट,प्रमोद सहदेवा, देवी सिंह,देवकी कुंवर,प्रदीप साह,देवेंद्र कुमार पैलेस होटल, रीता बिष्ट,विजय साह,नासिर खान,नजर अली,रईस खान,निजाम हैदर,नईम खान, अब्दुल सत्तार,पान सिंह रौतेला,विद्या देवी,सुनील कुमार,नफीस अहमद,भुवन चन्द्र आर्य,मनोज,दिवान सहित बड़ी संख्या में संस्था के कार्यकर्ता शामिल थे । इस दौरान स्कूली बच्चों व अन्य लोगों को झंडे वितरित कर उन्हें खीर खिलाई गई ।