नैनीताल । सर्वोदय सेवा समिति नैनीताल ने सोमवार को  संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से हिमालय के संस्कृति विरासत एवं संरक्षण सर्वधन हेतु “बाइस भाई बफौल” और उत्तराखण्ड के लोक गीत एवं लोक नृत्यों का बी०एम०शाह ओपन एयर थियेटर मल्लीताल में शानदार मंचन किया ।
      इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ रंग कर्मी राजेश आर्या, एच एस राणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम जा शुभारम्भ किया। संस्था के अध्यक्ष आनन्द सिंह मेहरा ने अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया । उन्होंने नृत्य नाटिका बाइस भाई बफौल” और उत्तराखण्ड की लोकसंस्कृति व लोक गीत एवं लोक नृत्यों की जानकारी दी।
      इसके बाद सर्वोदय सेवा समिति के कलाकारों ने देवी स्तुति “ओ नन्दा सुनन्दा तु देण हो जाये” से कार्यक्रम की शुरुआत की । इसके बाद भुवन कुमार द्वारा-कुमाऊँनी गीत, ग्रुप नृत्य-रंगीली भाना ये, नृत्य नाटिका  बाइस भाई बफौल, मदन सुयाल द्वारा कुमाऊँनी गीत, झोड़ा छपेली नृत्य,अजय कुमार द्वारा गढ़वाली गीत, ग्रुप नृत्य पारे भिड़े की बसन्ती छोरी आदि की प्रस्तुति दी ।
    कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का शॉल उड़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेट देकर सम्मान किया गया । इस कार्यक्रम निर्देशन- आनन्द सिंह मेहरा, नृत्य निर्देशन किशन लाल, संगीत निर्देशन-अजय कुमार, नृत्य नाटिका का निर्देशक नीरज डालाकोटी, सह निर्देशक पूजा प्रसाद ने किया ।
 वाद्य यंत्रों में अजय कुमार, धीरज आर्या, भुवन कुमार ने संगत दी ।नृत्य नाटिका और नृत्य कलाकारों में पवन कुमार, नीरज डालाकोटी, रक्षित टम्टा, लक्ष्मण, प्रकाश,पूजा,सुनीता, सोनी, प्राची, हिमाशु, आशिष, रितिक शामिल थे । विडियो और फोटो ग्राफी  कान्तापाल, साउण्ड मोनू भाकुनी, रूप सज्जा-रिया टम्टा व मंच संचालन दिलावर ने किया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page