नैनीताल । नैनीताल बैंक लिमिटेड ने नैनीताल की कक्षा 10 की छात्रा वैष्णवी बिष्ट को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। वैष्णवी ने 14वीं जूनियर एवं सब-जूनियर पैरा एथलेटिक्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 में 200 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड और नैनीताल का नाम गौरवान्वित किया।
आज वैष्णवी अपने माता-पिता और कोच के साथ नैनीताल बैंक के मुख्यालय (हेड ऑफिस) पहुंचीं, जहाँ बैंक के अधिकारियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और वैष्णवी को आगे भी निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नई ऊँचाइयाँ छूने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एस. के. लाल तथा कार्यकारी निदेशक श्री कुलदीप सिंह ने वैष्णवी की उपलब्धि की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस मौके पर बैंक के शीर्ष अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
नैनीताल बैंक का यह कदम युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने, खेल भावना को बढ़ावा देने और समावेशिता व सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है। बैंक के अधिकारियों ने कहा कि नैनीताल बैंक सदैव समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा, खेल और प्रोत्साहन से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देता रहेगा।