नैनीताल । अक्टूबर माह में हुई अतिवृष्टि से बेतालघाट के अमेल गांव की क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन अब तक ठीक नहीं हो सकी है । जिससे ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है । ग्रामीणों की शिकायत पर शनिवार को नैनीताल के सांसद व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नैनीताल के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अमेल गांव में यथाशीघ्र जलापूर्ति बहाल किये जाने को कहा है ।
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि 7 माह बाद भी अमेल गांव में पेयजल आपूर्ति बाधित है । जो कि चिंता की बात है । उन्होंने यथाशीघ्र जलापूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए हैं । केंद्रीय राज्य मंत्री ने इस सम्बंध में आज नैनीताल के जिलाधिकारी व अधिशासी अभियंता जल संस्थान नैनीताल से फोन में बात भी की । साथ ही सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत भी इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी व जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता से मिले । जल संस्थान के अधिशासी अभियंता श्री चौहान ने बताया कि विभाग की टीम व अन्य मजदूरों को गांव भेज दिया गया है और जल्दी ही अमेल में जलापूर्ति कर दी जाएगी । बताया गया है कि अतिवृष्टि के बाद गांव के लिये अस्थाई तौर पर रबड़ के पाइप से जलापूर्ति की जा रही थी । लेकिन ये पाइप जगह जगह टूट गए हैं । जिससे जलापूर्ति बाधित हुई ।