नैनीताल। मल्लीताल निवासी एक महिला ने अपने पति व ससुरालियों पर दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तीन माह पूर्व महिला ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की थी। काउंसलिंग के बाद जब मामला नहीं सुलझा तो पुलिस ने महिला के पति समेत ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। युवती का विवाह बीते वर्ष मुनगली गार्डन हल्द्वानी निवासी युवक से हुआ था। विवाहिता का आरोप है कि तभी से उसके ससुरालियों द्वारा उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। उसने तीन माह पूर्व कोतवाली में शिकायत करते हुए करवाई की मांग की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों की काउंसलिंग शुरू कर दी थी। जब काउंसलिंग के बाद भी दोनों पक्ष राजी नहीं हुए तो पुलिस ने महिला के पति समेत ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
एसएसआई जगबीर सिंह ने बताया कि महिला के पति मुनगली गार्डन हल्द्वानी निवासी कपिल राही समेत सास ससुर व अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 506, 498 ए व 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।