नैनीताल  । मल्लीताल मोहन को. चौराहे पर स्थित करीब 160 साल पुराना “ओल्ड लन्दन हाउस” बुधवार की रात भीषण आग की भेंट चढ़ गया । इस अग्निकांड में एक बुजुर्ग महिला की भी जलकर दर्दनाक मौत हो गई । भीषण आग से इस भवन का दुमंजिला पूरी तरह जल गया है । जबकि भूतल में स्थित दुकानों में आग बुझाने हेतु फायर ब्रिगेड द्वारा डाला गया पानी घुसने से भारी नुकसान हुआ है । आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है । आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट से लगी हो ।  शांता बिष्ट व उनके पुत्र आग लगने से कुछ ही देर पहले शाम के समय घूमकर लौटे थे ।

ब्रिटिशकालीन इस भवन में बुधवार की रात करीब पौने दस बजे आग लगी । यह भवन अधिकतर लकड़ी का बना हुआ था । जिस कारण कुछ ही देर में आग तेजी से भड़क गई । स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड व जल संस्थान को दी गई । सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन फायर ब्रिगेड के वाहनों से पानी की बौछार होने में समय लगा जिस कारण आग ने विकराल रूप ले लिया । दूसरी ओर जल संस्थान के हाईड्रेंट सूखे होने व रात्रि में पानी की लाइनें शुरू करने में हुई देरी के कारण आग बुझाने में और कठिनाई हुई ।

शहर के सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले चौराहे के भवन में लगी आग से मल्लीताल बाजार में दहशत सी फैल गई और कुछ ही देर में मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई । सूचना मिलते ही जिला आपदा परिचालन केंद्र से फायर टीम ,जल संस्थान, एसडीआरएफ, एनडीआरफ ,स्वास्थ्य विभाग आदि टीम को मौके पर भेजा गया। अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी, नवाजिश खालिक उप जिला अधिकारी नैनीताल, डॉ जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक, हेम चंद्र पंत कोतवाल मल्लीताल,तहसीलदार आदि भी तत्काल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कार्रवाई प्रारंभ की गई। आग पुराने लकड़ी के मकान पर लगी थी जिस कारण आग की लपटें काफी ऊंची थी जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में भी कठिनाई हो रही थी।

आग के आसपास के घरों,दुकानों में फैलने की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी वन्दना के निर्देश पर हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, अल्मोड़ा, रानीखेत, सितारगंज ,रुद्रपुर आदि क्षेत्रों से भी अग्निशमन वाहन एवं पानी के टैंकर भी मंगवा गए । साथ ही आर्मी और एयरफोर्स के अग्निशमन वाहन एवं टीम भी मौके पर बुलाई गई। साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों को मौके पर भेजा गया ।

ALSO READ:  जनकवि, संस्कृतिकर्मी स्व.गिर्दा की 15 वीं पुण्यतिथि पर युगमंच व नैनीताल समाचार ने आयोजित किया 'गिर्दा सलाम' कार्यक्रम ।

स्थानीय नागरिकों के साथ ही राजस्व टीम,एनडीआरएफ , एस डी आर एफ़, फायर ब्रिगेड, पुलिस , जल संस्थान, यूपीसीएल, स्वास्थ्य विभाग आदि द्वारा करीब 3 घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।

इस भवन के एक हिस्से में इतिहासकार प्रो.अजय रावत की बहन शांता बिष्ट (उम्र 86 वर्ष) अपने पुत्र निखिल बिष्ट के साथ रहती थी । निखिल आग लगने की सूचना पर घर से बाहर आ गया था लेकिन उनकी वृद्ध मां घर में ही रह गई और उनकी जलने से मौत हो गई । उनके शव को बुरी तरह जली हालत में आग बुझने के बाद निकाला जा सका । अधजले शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया ।

मौके पर रात्रि में विधायक सरिता आर्य, पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल,एस एस पी प्रह्लाद नारायण मीणा,पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, मल्लीताल बाजार के सभासद मुकेश जोशी मंटू सहित कई अन्य विशिष्ट जन मौजूद थे ।

ओल्ड लन्दन हाउस का इतिहास-:

————–———————————-

नैनीताल । ब्रिटिश काल में 1862 में संयुक्त प्रान्त की ग्रीष्मकालीन राजधानी आगरा से पहली बार नैनीताल आई । उसी दौर में 1863 में मल्लीताल में “लन्दन हाउस” नाम से यह भवन बना था । इस हाउस में तत्कालीन ब्रिटिश गवर्नर के कई अधिकारी रुकते थे ।

आजादी के बाद यह हाउस अलग अलग लोगों द्वारा खरीदा गया । इसके बीच वाला घर जिसे गंगा सिंह बिष्ट मामू द्वारा खरीदा गया वह घर  पूर्व स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री प्रताप भैय्या को रेंट कंट्रोल एक्ट के तहत आबंटित हुआ था । जो उनके कब्जे में 2005 तक था । प्रताप भैय्या अपने परिवार सहित इस घर में रहे । उनके देश के कई नेताओं, अधिकारियों,अधिवक्ताओं के साथ व्यक्तिगत सम्बन्ध थे । जिस कारण कई बार यहां वी आई पी लोगों का आना लगा रहता था । प्रताप भैय्या यहां अक्सर छोटी-छोटी गोष्ठियां भी किया करते थे । 2005 में उन्होंने इस आवास को गंगा सिंह बिष्ट के परिजनों को सौंप दिया ।

इधर अग्निकांड में जली बुजुर्ग महिला शांता बिष्ट नगर पालिका के माल रोड स्थित नर्सरी स्कूल में शिक्षिका रही । उनकी बहन के.रावत एक स्कूल में प्रिंसिपल रही । जबकि उनके पिता स्व. ध्यान सिंह रावत मल्लीताल मिडिल स्कूल में शिक्षक थे और यह घर शुरुआत में उन्हीं के नाम था ।

 

अग्निकांड प्रभावितों की सूची–:

नैनीताल । अग्निकांड में जले ओल्ड लन्दन हाउस भवन के दुमंजिले में तीन आवास थे । जिसके कोने की तरफ वाले हिस्से में प्रो.अजय रावत की बहन शांता बिष्ट अपने पुत्र के साथ रहती थी । जबकि बीच वाला हिस्सा स्व.गंगा सिंह बिष्ट उर्फ मामू का था । जिसे उनके पुत्रों ने एक ब्यूटी पार्लर संचालक को किराए में दिया था । जबकि तल्ली की तरफ का हिस्सा सचिन गर्ग का था । जिसमें आजकल कोई नहीं रह रहा था । ये तीनों आवास जल गए हैं ।  शांता बिष्ट के आवास के नीचे वाले तल में कुछ वर्ष पूर्व तक मोहन को.नाम से गंगोला परिवार की दवा की दुकान थी । जिसे अब दूसरी जगह शिफ्ट हो गई । इसमें अतुल साह द्वारा रेस्टोरेंट चलाया गया । जो आजकल बन्द था । स्व.गंगा सिंह बिष्ट ‘मामू’ के नीचे तल वाली दुकान में मो.इस्लाम द्वारा रेस्टोरेंट चलाया जाता है । इसके बगल वाली दुकान स्व.केशर सिंह करायत के पुत्रों के पास है । इसमें उनका घर भी है । जहां आग बुझाने का पानी भरने से घर में रखा सामान खराब हो गया । इसके बगल में गोविन्द कन्नौजिया की फर्नीचर की दुकान है । आग लगने पर दुकान से फर्नीचर का कुछ सामान बाहर फेंका गया था । लेकिन उनकी दुकान में भी पानी भरने से नुकसान हुआ है ।

ALSO READ:  नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में हुई हिंसा व बेतालघाट फायरिंग की जांच कुमाऊँ आयुक्त ने शुरू की ।

जबकि श्रीराम सेवक सभा की तरफ चौधरी हेल्थ बार, स्व.गंगा सिंह बिष्ट के पुत्रों द्वारा किराए में दी गई सब्जी की दुकान, दुमका फर्नीचर, प्रताप रेस्टोरेंट व अभी कुछ समय पूर्व खुली सुनार की दुकान में भी आग बुझाने का पानी गिरा है । जिससे इन दुकानों को भी क्षति पहुंची है । इसके अलावा सीढ़ियों की तरफ इमरान की कपड़ों की दुकान है । इस क्षति का राजस्व विभाग द्वारा आंकलन किया जा रहा है । जिसकी सूचना शासन प्रशासन को भेजी जाएगी ।

 

सांसद अजय भट्ट ने अग्निकांड प्रभावितों को बंधाया ढांढस–:

नैनीताल ।  पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने गुरुवार को मल्लीताल में हुए अग्निकांड से प्रभावित पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और उन्हें नियमानुसार मदद का आश्वासन दिया ।

सांसद अजय भट्ट गुरुवार की सुबह नैनीताल पहुंचे और उन्होंने अग्निकांड से प्रभावित परिवारों से विस्तार से वार्ता की । उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों की नियमों के अनुसार हरसम्भव मदद की जाएगी ।

उनके साथ विधायक सरिता आर्या, दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन कार्की, मनोज जोशी,भारत मेहरा, दयाकिशन पोखरिया, भावना मेहरा,आशा आर्य, विकास जोशी, भूपेंद्र बिष्ट, सभासद भगवत रावत,लता दफौटी,गजाला कमाल सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग शामिल थे ।

Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page