नैनीताल नगर पालिका के वार्डों में मतदाताओं की संख्या ।

नैनीताल । नैनीताल नगर पालिका चुनाव में इस वर्ष करीब 25578 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे । जो 2018 की तुलना में करीब ढाई हजार कम हैं । नैनीताल नगर पालिका के 15 वार्डों में सबसे अधिक मतदाता वार्ड नम्बर एक स्टाफ हाउस में हैं । जहां कुल 2113 मतदाता हैं । जबकि वार्ड नम्बर 12 सैनिक स्कूल वार्ड में सबसे कम 1252 मतदाता हैं ।

    यहां नगर पालिका कार्यालय तैयार  मतदाता सूची में उन मतदाताओं के नाम भी जोड़ दिए गए हैं जिनके नाम अभी हाल में 3 दिन पोलिंग बूथों पर आयोजित हुए शिविरों में जोड़े गए थे ।
इन मतदाताओं की संख्या केवल 73 है । यहां तैनात संगणक मयंक कफलटिया ने बताया कि इस मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।
   इस सूची के मुताबिक स्टाफ हाउस वार्ड में मतदाताओं की संख्या 2116 है । जबकि शेर का डांडा में 1951,राजभवन में 1637,हरिनगर में 1534, स्नोव्यू में 1991,नारायणनगर में 1826,सूखाताल में 1451,अयारपाटा में 1987, अपर माल में 2007, नैनीताल क्लब में 1769,कृष्णापुर में 1609,सैनिक स्कूल वार्ड में 1252,आवागढ़ में 1463,मल्लीताल बाजार में 1647 व तल्लीताल बाजार में 1341 मतदाता हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page