ज्योलीकोट । यहां स्थित नैन्सी कान्वेन्ट नर्सिंग कॉलेज में आज मंगलवार को तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय 7 ए साईड महिला हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन युवा भाजपा नेता, और एन.जी.सी. के हॉकी टीम के सदस्य विकास भगत द्वारा किया गया।
इस मौके पर विकास भगत ने कहा कि खेलों में महिला खिलाडियों द्वारा शानदार प्रदर्शन कर देश का मान लगातार बढ़ाया जा रहा है और नए कीर्तिमान बन रहे है उन्होंने नैंसी संस्थान की प्रशंसा करते हुए
कहा कि ग्रामीण परिवेश में इस तरह के आयोजन काबिले तारीफ है।
उक्त टूर्नामेंट में हल्द्वानी,नैनीताल,अल्मोड़ा , काशीपुर, टनकपुर, ऋषिकेश, हरिद्वार एवम् पिथौरागढ की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रतियोगिता का प्रथम मैच आज नैनीताल, काशीपूर के मध्य खेला गया, जिसमें काशीपुर की टीम विजेता रही । निर्णायक भानु अग्रवाल व नितेश गुप्ता रहे।
दूसरा मैच में हल्द्वानी एवम् अल्मोड़ा टीम के मध्य खेला गया, जिसमें हल्द्वानी की टीम 4-0 से विजेता रही।
प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि नरेन्द्र सिंह बाफिला सचिव उत्तराखंड हॉकी फेडरेशन, वरूण बेलवाल उप जिला क्रीडा अधिकारी रूद्रपूर,हरीश जोशी मैनेजिंग डायरेक्टर, इंतेन्द्रर पाल, मंजु सिंह, डायरेक्टर संजय सिंह,भाष्कर जोशी, विद्यार्थी, शिक्षकगण, स्टाफ स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रतियोगिता का संचालन वरिष्ठ प्राध्यापक आर. के. पाण्डेय द्वारा किया गया।