नैनीताल । नैनो साइंस एंड नैनोटेक्नोलॉजी सेंटर, रसायन विज्ञान विभाग , कुमाऊ विश्वविद्यालय के प्रो नन्द गोपाल साहू तथा उनके शोध समूह ने एक ऑस्ट्रेलियन पेटेंट प्राप्त किया। शोधार्थी चेतना तिवारी ने बताया कि उक्त पैटेंट उन्हें रिंगाल बम्बू से नेनोमेटेरियल बनाने के लिए मिला है। उन्होंने ग्रीन और पर्यावरण प्रिय विधि से ग्राफीन आधारित पदार्थ बनाए हैं। उनके अनुसार इस नेनोमेटेरियल का उपयोग जल शुद्धिकरण तथा बायोइमेजिंग के लिए किया जा सकता है। यह पदार्थ जल से डाई, हेवी मेटल्स, तथा मिश्रित दवाइयों से अवशेष हटाकर जल को शुद्ध करता है। इस तकनीकी का उपयोग औद्योगिक स्तर पर नेनोमेटेरियल बनाने तथा उक्त पैटेंट संबंधित प्रयोगात्मक कार्य को प्रो साहू तथा उनके टीम द्वारा डी एस टी के साथ चल रहे “सूत्रम” प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया है।इस कार्य के लिए प्रो साहू तथा पूरी शोध टीम को कुलपति, कुमाऊं विश्वविद्यालय, प्रो एन के जोशी, कुलसचिव, दिनेश चंद्र संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो ए बी मेलकानी और निदेशक शोध एवं प्रसार प्रो ललित तिवारी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । इस पेटेंट में शोधार्थी चेतना तिवारी, डॉ संदीप पाण्डेय, गौरव ततरारी, डॉ हिमानी तिवारी, डॉ अनीरबन डंडापात ने सहयोग किया है।।