नैनीताल । कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि उत्तराखण्ड में चुनाव संचालन समिति के प्रमुख हरीश रावत कांग्रेस के प्रमुख चेहरा हैं । उनके साथ नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी प्रमुख नेतृत्व हैं । सुरजेवाला ने महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि महंगाई से निजात पाना है तो भाजपा को हराना होगा । अन्यथा महंगाई में भारी वृद्धि हो जाएगी । अभी हाल में कुछ राज्यों में हुए उप चुनाव में जब भाजपा बुरी तरह हारी तो उसे डीजल,पेट्रोल,गैस के दाम कुछ कम करने पड़े और यदि अब भाजपा जीतती है तो ये महंगाई फिर बढ़ जाएगी ।इन सरकारों में महंगाई बनी घर जमाई का नारा उन्होंने दिया ।
सुरजेवाला ने विगत दिवस संसद में गृह मंत्री द्वारा दिये गए बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि गृह मंत्री ने पिछले वर्ष 26 हजार लोगों द्वारा बेरोजगारी व महंगाई से त्रस्त होकर आत्महत्या करने की बात स्वीकार की है ।प्रेस वार्ता में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल,पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, नवीन पन्त,प्रदेश प्रवक्ता शिल्पी अरोड़ा,राजेश वर्मा, मुकेश जोस्भुही,वन फर्त्याल जे के शर्मा,मुन्नी तिवारी,भावना भट्ट सहित कई अन्य नेता मौजूद थे । इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने रॉयल होटल में कार्यकर्ताओं को भी सम्बोधित किया ।