नैनीताल जिला व नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगणों ने मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे से दिल्ली में उनके आवास में मुलाकात की ।
कांग्रेस के नैनीताल जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में जिले के शिष्टमंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की । जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खड़गे ने जिले में कांग्रेस की स्थिति के बारे में शिष्टमंडल से विस्तार में चर्चा की।नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खड़गे को नैनीताल आने का आमंत्रण दिया, जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भविष्य में नैनीताल आने की बात कही और शिष्टमंडल को अपनी शुभकामनाएँ दी। शिष्टमंडल में नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल के अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल, नगर पंचायत भीमताल के अध्यक्ष दीपक चनौतिया, संजय सिंह बिष्ट (पूर्व प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस),धीरज जोशी आदि शामिल थे।