नैनीताल । नेहरू युवा केंद्र नैनीताल, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य एवं हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को यूथ हॉस्टल में किया गया। जिसमें 40 युवाओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
चित्रकला प्रतियोगिता का विषय “अनेकता में एकता” में हिंदी का महत्व रहा। निर्णायक मंडल में श्रीमती नीता व्यास, प्रधानाचार्या, मोहनलाल साह बालिका विद्या मंदिर, बिशन सिंह मेहता, प्रधानाचार्य भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय एवं गज़ाला कमाल, सभासद सुखाताल रही। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राहुल कुमार आर्य ने 700 रूपये का पुरस्कार जीता, द्वितीय स्थान पर प्रियांशु आर्य रहे उन्हें 400 रूपये और तृतीय स्थान चंद्र प्रकाश ने 300 रूपये का पुरस्कार जीता। साथ ही भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता ने मन्तशा अहमद को अपनी तरफ से 500 रूपये का सांत्वना पुरस्कार दिया। कार्यक्रम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय को नमन करते हुए उनके जीवन पर चर्चा की । जिला युवा अधिकारी डॉल्वी तेवतिया ने सभी प्रतिभागियों को 9 अक्टूबर को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय युवा उत्सव के बारे में बताया व सभी युवाओं को प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।