नैनीताल । श्रीमती सुलोहिता नेगी द्वारा अपनी पदोन्नति के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी ओखलकांडा का पदभार ग्रहण कर विधायक भीमताल एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में विकास खण्ड में पाठ्य पुस्तक वितरण में हुये विलंब की समीक्षा हेतु अटल उत्कृष्ट रा०इ०का०ओखलकांडा में एक समीक्षा बैठक ली । जिसमे समस्त संकुल समन्वयक, ब्लाक समन्वयक एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रतिनिधि उपस्थित रहे। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त संकुल प्रभारियों और प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया गया कि वे जल्द से जल्द शतप्रतिशत पाठ्य पुस्तकों का वितरण करें ताकि कोई भी छात्र पाठ्य पुस्तक से वंचित न रहे। समस्त प्रधानाचार्यों को विद्यालय के शैक्षणिक स्तर सुधारने तथा छात्रों को अधिक से अधिक खेलकूद प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करने हेतु भी निर्देशित किया गया। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों को अनुशासित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहने हेतु भी निर्देशित किया गया ताकि ग्रामीण आंचल के छात्र-छात्राओं को भी पठन-पाठन में किसी भी प्रकार की कोई भी कठिनाई का सामना न करना पड़े। श्रीमती सुलोहिता नेगी द्वारा विद्यालय में राज्य स्तर पर आंगनबाड़ीयों हेतु आयोजित बालवाटिका कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया गया तथा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया गया। उन्होंने सभी को बच्चों के प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण हेतु सार्वभौमिक लक्ष्य पूरे करने के लिए तैयार होने के निर्देश दिए ताकि 2030 तक पहली कक्षा में प्रवेश पाने वाले सभी छात्र स्कूल शिक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हो सके।खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अटल उत्कृष्ट रा०इ०का०ओखलकांडा का निरीक्षण भी किया गया तथा विद्यालय के सौन्दर्यीकरण व किचन गार्डन निर्माण हेतु प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया । साथ ही विद्यालय में किचन गार्डन के निर्माण हेतु आर्थिक अनुदान भी दिया।